IND W vs SL W T20 : भारत ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा, श्रृंखला में 1-0 से बनाई बढ़त
विशाखपत्तनम। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स 44 गेंदों में (नाबाद 69) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 32 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा (नौ) के रूप में लगा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने जेमिमाह रॉड्रिग्स ने स्मृति मंधाना के साथ पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। नौवें ओवर में इनोका रणावीरा ने स्मृति मंधाना 25 गेंदों में (25) रन को आउटकर पवेलियन भेज दिया। भारतीय टीम ने 14.4 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 44 गेंदों में 10 चौके लगाकर 69 रनों की नाबाद पारी खेली।
कप्तान हरमनप्रीत कौर 15 रन बनाकर कर नाबाद रही। श्रीलंका के लिए इनको राणावीरा और काव्या कविंदी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में कप्तान चामरी अटापट्टू (15) का विकेट गंवा दिया।
उन्हें क्रांति गौड ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी हसिनी परेरा ने विष्मी गुणरत्ने के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 10वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने हसिनी परेरा (20) आउट कर इस साझेदारी का अंत किया।
श्रीलंका का तीसरा विकेट हर्षिता समाराविक्रमा (21) के रूप में गिरा। उन्हें श्री चारणी ने बोल्ड आउट किया। नीलाक्षी डिसिल्वा (आठ) और कविशा दिलहारी (छह) रनआउट हुई। श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 121 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए क्रांति गौड, दीप्ति शर्मा और श्रीचारणी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारतीय महिला एकादश:- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा और एन श्री चराणी।
श्रीलंका महिला एकादश:- चामरी अटाट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, 5 नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी और शशिनी गिम्हानी।
