James Ranson Death: 46 साल के James Ranson ने किया सुसाइड, The Wire और It Chapter Two से चर्चा में आये थे एक्टर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लॉस एंजिलिस। HBO टीवी चैनल की प्रसिद्ध श्रृंखला 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेम्स रैनसन ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। वह 46 वर्ष के थे। लॉस एंजिलिस काउंटी चिकित्सकीय परीक्षक कार्यालय के ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार, ‘‘आत्महत्या करने के कारण’’ रैनसन की शुक्रवार को मौत हो गई। रैनसन ने 'इट: चैप्टर टू', 'द ब्लैक फोन' और 'ब्लैक फोन 2' जैसी फिल्मों में काम किया था।

 इसके अलावा उन्होंने पुलिस ड्रामा 'बॉश' और 'पोकर फेस' जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों में भी अभिनय किया था। इस मामले में टिप्पणी के लिए रैनसन के प्रतिनिधियों और चिकित्सकीय परीक्षक कार्यालय के प्रवक्ता को रविवार को संदेश भेजे गए थे, लेकिन फिलहाल उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। 

ये भी पढ़े : 
'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने की धुरंधर की तारीफ, कंगना ने देखी फिल्म; कही ये बात  

संबंधित समाचार