Bareilly: 89 सौ क्विंटल चीनी बेचकर किसानों काे 70.34 करोड़ भुगतान करने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। ओसवाल ओवरसीज चीनी मिल के गोदाम में सील की गई 8900 क्विंटल चीनी और अन्य संपत्तियों को बेचकर किसानों का 70.34 करोड़ रुपये भुगतान करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। एसडीएम नवाबगंज उदित पवार ने गोदाम की सील खोलकर चीनी बेचने और धनराशि जिला गन्ना अधिकारी एवं मिल प्रबंधक के संयुक्त खाते में जमा करने का आदेश दिया है। तहसीलदार को मिल की अन्य संपत्तियां चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम उदित पवार ने आदेश में कहा है कि पेराई सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की वसूली के लिए गन्ना आयुक्त की ओर से जारी वसूली प्रमाण पत्र के क्रम में ओसवाल ओवरसीज नवाबगंज के गोदाम में 8900 क्विंटल चीनी कुर्क की गई थी। गोदाम में रखी चीनी बिकी के लिए महाप्रबंधक ने अनुमति मांगी, जिससे किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाएगा।

ओसवाल ओवरसीज के विरुद्ध गन्ना आयुक्त ने गन्ना अवशेष मूल्य भुगतान देय का 7034 लाख का वसूली प्रमाण पत्र जारी किया था। भू-राजस्व के बकाया की भांति वसूली करने को पत्र भेजा, जिस पर नियमानुसार राजस्व वसूली प्रक्रिया के अन्तर्गत आरसी प्रपत्र जारी किए गए, लेकिन ओसवाल ओवरसीज ने आरसी प्रपत्रों के सापेक्ष कोई भी धनराशि जमा नहीं कराई, जिस पर संग्रह वसूली टीम ने चल संपत्ति की कुर्की और गोदाम को सील करने की कार्रवाई की। सील गोदाम के अंदर बंद चीनी समय से बाजार में बेचना आवश्यक है। 

ऐसी स्थिति में सील किये चीनी गोदाम को खोलने के आदेश दिये हैं। जिला गन्ना अधिकारी यह सुनिश्चित कराएंगे कि चीनी विक्रय से प्राप्त संपूर्ण धनराशि को जिला गन्ना अधिकारी एवं मिल प्रबंधक के संयुक्त खाते में जमा कराएं। इसके बाद चीनी की निकासी कराएं। गोदाम से प्रति दिन कितनी चीनी निकाली गयी, बेची चीनी से प्राप्त संपूर्ण धनराशि की सूचना तहसीलदार नवाबगंज को उपलब्ध कराएंगे। तहसीलदार नवाबगंज स्वयं समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करेंगे। चीनी गोदाम के अतिरिक्त अन्य सभी ऐसे संसाधनों, जिससे वसूली प्रमाण पत्र की संपूर्ण धनराशि की वसूली हो सके, उन्हें तहसीलदार नवाबगंज चिन्हित करेंगे, ताकि उन संपत्तियों की नियमानुसार कुर्की व नीलामी की कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

 

संबंधित समाचार