Mathura News : प्रापर्टी डीलर के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, पिछले माह हुई थी शादी
मथुरा। मथुरा में एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना रविवार शाम को सदर थाना क्षेत्र के नैनापुरम कॉलोनी में हुई। पुलिस ने बताया कि घटना के समय रोहित घर पर अकेला था और उसके पिता या पत्नी मौजूद नहीं थे।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कपरवान ने बताया कि सदर क्षेत्र के नैनापुरम कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और वह कल किसी काम से बाहर गए हुए थे। उनका बेटा रोहित (22) घर पर था और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। रोहित की पिछले माह ही शादी हुई थी।
कपरवान ने बताया कि रविवार शाम रोहित ने अंदर से कमरा बंद करके तमंचे से सिर में गोली मार ली, गोली की आवाज सुनकर उसकी मां व पड़ोसी मौके पर पहुंचे लेकिन कमरा अंदर से बंद था, खिड़की से देखा तो रोहित लहूलुहान पड़ा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे अत्यंत गंभीर अवस्था में निकाला और तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि घटना का पता चलने पर रोहित की पत्नी व पिता देर रात घर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कथित आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था और बाद में परिवार को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
