अटल शताब्दी जयंती: यूपी में सांस्कृतिक उत्सव का धमाका, लोक कला और राष्ट्रीय प्रेरणा का अनोखा संगम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर तथा अटल जन्मजयंती शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह आयोजन राज्य भर में सांस्कृतिक चेतना, लोक परंपरा और राष्ट्रीय प्रेरणा को समर्पित होंगे।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि शताब्दी वर्ष के अंतर्गत गोमती रिवर फ्रंट (लखनऊ), बटेश्वर (आगरा), बलरामपुर, सीतापुर तथा नव-निर्मित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन अवसर पर एक साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन, लोक गायन, सूफी संगीत, कठपुतली शो, मैजिक शो, बम रसिया, धोबिया नृत्य, फरूवाही नृत्य, मयूर नृत्य सहित विविध लोक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

संबंधित समाचार