टेनिस में दम-खम दिखाने पहुंचे प्रदेश के खिलाड़ी, मिनी स्टेडियम में शुरू हुआ टूर्नामेंट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मिनी स्टेडियम में यूपीटीए स्टेट टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार को हुई। प्रदेश भर से अंडर 10 से लेकर ओपन कैटेगरी में बालक बालिका, पुरुष और महिला श्रेणी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यूपी स्टेट टेनिस टूर्नामेंट के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी समित केसरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहली बार इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग को भी जोड़ा गया है।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) के सचिव पुनीत अग्रवाल ने उद्घाटन अवसर पर सभी का स्वागत किया। उद्घाटन यूपीटीए के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने किया। इस मौके पर गृह सचिव अटल राय मौजूद रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों से उन्होंने परिचय भी प्राप्त किया। उद्घाटन अवसर पर नवनीत सहगल ने कहा कि यूपीटीए की कोशिश है कि ग्रास रूट पर हम प्रतिभा निखारे।

विशिष्ट अतिथि ने अटल राय ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कोशिश कर ही है कि प्रदेश में ऐसा खेल इकोसिस्टम डेवलप हो जिससे जमीनी स्तर पर ही प्रतिभाओं की पहचान हो और उसे पूरा सपोर्ट मिले। पहले दिन विभिन्न आयु वर्ग के क्वालीफाइंग राउंड खेले गये।

 

संबंधित समाचार