UP: मेरी ही मशीन से कर दी दोस्त की हत्या...अब न नींद है न भूख
भीष्म सिंह देवल, संभल। राहुल हत्याकांड से जुड़ा एक और दर्दनाक पहलू सामने आया है। जिस जीतू मिस्त्री से ग्राइंडर कटर लेकर गौरव और रूबी ने राहुल की हत्या की वह राहुल का खास दोस्त था। सच जानकर वह अब बेहद दुखी है। जीतू का कहना है कि मुझे क्या पता था मेरा ग्राइंडर लेकर यह राक्षस मेरे ही दोस्त की हत्या कर देगा। जीतू ने कहा कि वह न तो रात को सो पा रहा है और न ही खाना खा पा रहा है। रूबी और गौरव को ऐसी सजा मिले जिससे आगे कोई ऐसा करने की बात भी न सोच सके।
जीतू ने बताया कि राहुल उसका अच्छा दोस्त था। वह पहले टाइल मिस्त्री का काम करता था तो अक्सर उसके पास आता था। कुछ दिन पहले से ही उसने जूते का व्यापार शुरू किया था। जीतू ने बताया कि गौरव उसके पास आया था और ग्राइंडर कटर मशीन मांग रहा था। मैंने उससे किराये के दो सौ रुपये लिए और मशीन दे दी थी। वह कुछ कुछ देर में मशीन वापस करने की बात कहकर गया था लेकिन फिर वापस नहीं आया। जीतू ने कहा कि मुझे क्या पता क्या मतलब किस उद्देश्य से ले जा रहा है मशीन। गौरव प्लंबरी का काम करता था तो दीवार में दरार बनाने और पाइप फिट करने के लिए मशीन की जरूरत पड़ती थी। वह पहले भी आता था और ग्राइंडर मांग कर ले जाता था।
मैंने तो यही समझा था कि प्लंबर के काम के लिए फिर से मेरी मशीन लेकर जा रहा है। मुझे क्या पता था कि यह मेरे दोस्त राहुल को काटने के लिए मेरी मशीन लेकर जा रहा है। जीत बोला कि जब से पता चला है कि मेरी ही मशीन से गौरव ने मेरे दोस्त राहुल को काट दिया तो मुझे बहुत दुख हो रहा है उसकी मौत का। इतना कहकर जीतू रो पड़ा। फिर बोला- बहुत बुरा किया है इन लोगों ने राहुल के संग में। जब से सुना है मुझे तो रात को नींद भी नहीं आ रही है, मैं क्या करूं। जीतू की आंखें से टप-टप आंसू बहने लगे,कुछ देर रुककर वह बोला- मैं तो अब यह काम ही नहीं करूंगा। यह सारा काम बंद कर दूंगा,किसी को मशीन नहीं दूंगा। फिर बोला जिस तरह से राहुल को मारा है, इस तरह तो कोई किसी जानवर को भी नहीं मारता।
जब मैं घर पर खाना खाने बैठता हूं तब भी वही बात याद आती है। बताइए कितना अच्छा इंसान था राहुल। जीतू ने बताया कि राहुल पहले टाइल मिस्त्री था अब उसने जूते चप्पल का कारोबार शुरू किया था। जीतू ने कहा कि राहुल को मारने वालों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो। यह ऐसे दरिंदे हैं बताइए कोई अपनी बीवी पर भी भरोसा नहीं करेगा। जिसके साथ में सात फेरे लिए हूं वह ऐसा कर दे तो बताओ कोई अपनी पत्नी पर कैसे भरोसा करेगा। इन्हें तो ऐसी सजा मिले जो समाज के लिए मिसाल बने, ताकि आगे से कोई ऐसी घटना को अंजाम न दे।
