विराट कोहली का नया कीर्तिमान: लिस्ट ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय... विश्व के 9वें बल्लेबाज बने किंग!

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट ए क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में बुधवार को आंध्र प्रदेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। वह सचिन तेंदुलकर के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने इस मैच से पहले तक 342 लिस्ट ए मैचों में 57.34 की शानदार औसत से 15,999 रन बनाए हैं, जिसमें 57 शतक और 84 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपनी पारी का पहला रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

कोहली ने आज यहां आंध्र प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में 16 हजार रन बनाने की उपलब्धि हासिल करने के साथ क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाले नौवें बल्लेबाज बन गये है। कोहली लगभग 15 साल बाद 2025-26 सीजन में भारत के प्रमुख घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं। वह ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रहे है। वह ग्राहम गूच, ग्रीम हिक, तेंदुलकर, कुमार संगकारा, सर विवियन रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग, गॉर्डन ग्रीनिज और सनत जयसूर्या जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

सर्वाधिक लिस्ट-ए रनों का रिकॉर्ड गूच के नाम पर दर्ज हैं। पूर्व महान इंग्लिश बल्लेबाज ने 601 पारियों में 40.1 की औसत के साथ 22,211 रन बनाए थे। कोहली ने 2006 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए अपने लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 343 मैचों की 330 पारियों में 16,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 183 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 57 शतक और 84 अर्धशतक लगाए हैं। उ

नके प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो 259 पारियों में 48 की औसत के साथ 11,485 रन बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश के अनुसार केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेना होता है। कोहली आखिरी बार 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे। दिल्ली के लिए अपने पिछले मैचों में उन्होंने 17 मैच खेले और 16 पारियों में बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 124 के उच्चतम स्कोर और 60.66 के शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 910 रन बनाए। 

संबंधित समाचार