Bareilly : बजरंग दल ने चर्च के बाहर बैठकर पढ़ी हनुमान चालीसा, नारेबाजी भी की
बरेली, अमृत विचार। बजरंग दल के करीब 15 कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सेंट अल्फोंसस कैथेड्रल गिरिजाघर के गेट पर प्रदर्शन किया। चर्च के बाहर मुख्य गेट पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे भी लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चर्च की ओर आयोजित क्रिसमस महोत्सव में हिंदू धर्म और समाज को आपत्तिजनक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक नाटक में हिंदू धर्म को नकारात्मक रूप में दिखाया गया। कार्यक्रम में घटनाओं को इस तरह से पेश किया गया जैसे नारी पर अत्याचार केवल हिंदू समाज में होते हैं।
आरोप लगाया कि कार्यक्रम में मौजूद करीब 90 प्रतिशत बच्चे और उनके अभिभावक हिंदू परिवारों से थे। इसके बाद भी यह कार्यक्रम प्रस्तुत कर मजाक बनाया गया। प्रदर्शन के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सीओ सिटी आशुतोष शिवम को ज्ञापन सौंपा। इसमें पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
