'VVIP के लिए इंतजाम, शहर में भीषण जाम' मुख्य सड़कों-चौराहों पर घंटों परेशान हुए लोग, फंसी रही एंबुलेंस
लखनऊ, अमृत विचार: चौक के कनवेंशन सेंटर में होने वाले कार्यक्रम और वीवीआईपी मूवमेंट के चलते राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर घूमने और ऑफिस से घर जाने के लिए निकले लोगों की भीड़ के चलते चौक से लेकर हजरतगंज तक के मार्ग जाम से कराह उठे।
13.jpg)
चौक, मेडिकल कॉलेज, चारबाग, नाका हिंडोला, कैसरबाग, हजरतगंज, अमीनाबाद, ऐशबाग, रेजीडेंसी रोड और डालीगंज के आसपास के सभी मार्गों पर वाहनों का ऐसा रैला लगा कि स्थिति बद से बदतर हो गयी।
11.jpg)
इस दौरान वीवीआईपी मूवमेंट के कारण भी शहरवासियों के वाहन के पहिए पूरी तरह से ठप हो गए। दोपहर करीब दो बजे से रात तक ट्रैफिक रेंगता रहा। लोगों को महज 15 मिनट की दूरी का सफर तय करने में दो से ढाई घंटे से अधिक का समय लग गया। गुरुवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते बुधवार को रिहर्सल हुआ। जिसके चलते कई बार ट्रैफिक को पूरी तरह से रोकना पड़ा।
पुराने शहर में जाम से फंसी एम्बुलेंस
चौक, इमामबाड़ा से लेकर डालीगंज पुल और शहीद स्मारक रोड तक वाहन रेंगते रहे। देर शाम को हालात और भी खराब हो गए, जब गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। शहीद स्मारक के पास तीन एम्बुलेंस जाम में फंसी दिखीं, जिससे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में परेशानी हुई। यह स्थिति साफ तौर पर दिखाती है कि ट्रैफिक पुलिस ने वीवीआईपी मूवमेंट और कार्यक्रम की पहले से कोई तैयारी नहीं की थी। बुधवार को चौक में होने वाले वीवीआइपी कार्यक्रम होने के बावजूद ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी नहीं दी गई।
ट्रैफिक पुलिस ने नहीं किए थे कोई भी इंतजाम
कई तिराहे-चौराहों पर तो ट्रैफिक व्यवस्था के कोई भी इंतजाम नहीं थे। लोगों ने सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर दी। जिसके चलते जाम की स्थिति बनी लेकिन इन वाहनों को हटवाने के लिए कोई भी पुलिसकर्मी नहीं आया। इसके साथ ही सड़क पर लगे स्ट्रीट फूड के ठेलों से मार्ग और भी संकरा हो गया, जिससे वाहनों को गुजरने में खासी दिक्कत हुई।
तोड़ते रहे सिग्नल, थमे रहे वाहनों के पहिए
सड़कों पर यातायात का इतना दबाव था कि वाहन स्वामी जाम के चलते सिग्नल तोड़ते रहे। रांग साइड से रास्ता पकड़ने के चलते मुख्य मार्ग के साथ ही गलियां तक वाहनों से पट गयी। हजरतगंज और पुराने शहर के मुख्य चौराहों पर पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम पर चलता रहा कि लोग अपने वाहन सड़क पर खड़े न करें। इसके बाद भी लोग घर जाने की जल्दी में हर नियम को तोड़ते रहे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा
उन्होंने फेसबुक पर लिखा- छुट्टी मना रहे शासन-प्रशासन के सूचनार्थ लखनऊ में जाम की वजह से यातायात ठप होने के समाचार का संज्ञान लिया जाए। जब बड़े लोग आ ही रहे हैं तो मुख्यमंत्री जी ''सिरप'' कांड की प्रगति से उन्हें अवगत भी करा दें और उस भोज से भी जो उनके खिलाफ हो रहे विधायकों ने आयोजित किया था।
वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोका गया था। जिसके कारण दिक्कत हुई है। भविष्य के लिए डायवर्जन लागू कर ज्यादा से ज्यादा पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो। ट्रैफिक पुलिस सभी प्रमुख चौराहों पर तैनात है और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने का प्रयास कर रही है।-कमलेश दीक्षित, डीसीपी ट्रैफिक
