टेक जानकारी: Google Maps से जानें AQI
आए दिन उत्तर भारत के कई हिस्सों से वायु प्रदूषण को लेकर गंभीर खबरें सामने आ रही हैं। लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता ने आम लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। रोज घर से बाहर निकलकर काम पर जाने वाले लोगों के लिए अब न केवल सांस लेना कठिन होता जा रहा है, बल्कि सड़कों पर वाहन चलाना भी चुनौती बन गया है। सरकार भले ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हो, लेकिन हालात अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं। ऐसे में तकनीक आम जनता के लिए एक बड़ी मदद साबित हो रही है। Google Maps आपको आपके आसपास के इलाकों की रियल-टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जानकारी आसानी से उपलब्ध कराता है। आइए आपको बताते हैं आप Google Maps पर आसानी से AQI कैसे चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें AQI
स्टेप 1: Google Maps की होम स्क्रीन पर जाएं और नीचे बाईं और ‘Explore’ पर टैप करें।
स्टेप 2: यहां आपको मौसम और AQI दिखाने वाला एक आइकन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपकी लोकेशन का टेम्परेचर दिखेगा और उसके नीचे ‘Air Quality’ का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 4: Air Quality पर टैप करते ही आपके आसपास की हवा की क्वालिटी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
Google Maps में लाल और हरे रंग का क्या मतलब होता है?
Google Maps में 0 से 500 तक का एक स्केल दिखता है, जिसमें हरा, पीला, नारंगी और लाल जैसे रंग नजर आते हैं। ये रंग आपके इलाके की हवा की क्वालिटी बताते हैं। अगर यह स्केल 0 से 100 के बीच है, तो हवा को काफी हद तक सेफ माना जाता है और स्क्रीन पर हरा रंग दिखता है, लेकिन अगर यह स्केल 500 के करीब पहुंच जाए और स्क्रीन पूरी तरह लाल दिखे, तो समझिए हवा बहुत खराब है और बाहर निकलने से पहले सावधानी बरतना जरूरी होता है।
