अलविदा 2025 : बवाल ने शहर को दहशत में डाला, डकैत शैतान हुआ ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

आई लव मुहम्मद के पोस्टर को लेकर उपजे बवाल के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थकों को भेजा गया जेल

दिग्विजय मिश्रा, बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को शहर में दंगा कराने की कोशिश के आरोप में जहां गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, वहीं पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक हत्या करने वाले कुख्यात डकैत शैतान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मौलाना के करीबियों का पुलिस ने संबंधित विभागों से पत्राचार कर करोड़ों की संपत्तियां ध्वस्त कराईं। पुलिस ने साढ़े 23 करोड़ रुपये की स्मैक बरामद कर तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया। जबकि, जिले में आतंक का पर्याय बने बदमाशों के खिलाफ 23 मुकदमें दर्ज कराते हुए 128 बदमाशों पर गैंगस्टर लगाया गया। इसी के साथ 2025 अब अलविदा कहा गया।

बता दें कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कानपुर नगर के प्रकरण को लेकर 26 सितंबर को इस्लमामियां ग्राउंड में प्रदर्शन का एलान किया था। जबकि, पुलिस-प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। बावजूद सैकड़ों उपद्रवियों ने बवाल करते हुए पुलिस पर फथराव कर पेट्रोल बम फेंक कर हंगामा किया। इससे पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया। मुख्य आरोपी तौकीर रजा के खिलाफ अभी तक कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तौकीर रजा को गिरफ्तार कर जिला कारागार फतेहगढ़ में भेजा था। तौकीर पर वर्ष 2025 में कुल 14 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें से 11 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। बवाल प्रकरण में अब तक 187 आरोपी प्रकाश में आए हैं। इनमें से 87 को जेल भेजा जा चुका है। 22 को नोटिस तामील कराया गया है। इस प्रकरण में दो उपद्रवी घायल हुए थे तो 36 पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। पुलिस ने तौकीर रजा खां के करीबियों की 50 दुकानें, एक होटल, तीन मैरिज लॉन, पांच स्कूटी एजेन्सी, एक सर्विस सेन्टर चार पहिया, एक जिम, दो मोटर वायरिंग कारखाना, एक बर्फ फैक्ट्री और एक मकान ध्वस्त कराया। जबकि, किला क्षेत्र में स्थित ई-रिक्श चार्जिंग स्टेशन, लॉन (रजा पैलेस) समेत अन्य को भी जमीदोंज किया गया।

नए साल में नौ चौकी समेत बनेगा एक नया पुलिस थाना
अपराधियों पर लगाम लगाने और अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने शासन को एक नया थाना और नौ पुलिस चौकी बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा है। इस पर शासन ने हरी झंडी दे दी है। माना जा रहा है कि नए साल में इन्हें बना कर तैयार कर दिया जाएगा। इसमें थाना मीरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कपूरपुर पुलिस चौकी, मीरगंज क्षेत्रान्तर्गत गौरा लोकनाथपुर पुलिस चौकी, मीरगंज क्षेत्रान्तर्गत लभारी पुलिस चौकी, थाना शाही क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हल्दीकला पुलिस चौकी, थाना शेरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कुडका नगरिया पुलिस चौकी, थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्रान्तर्गत चठिया पुलिस चौकी, थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्रान्तर्गत शिवपुरी रघौली, थाना सिरौली क्षेत्रान्तर्गज शिवपुर पुलिस चौकी, थाना इज्जतनगर क्षेत्रान्तर्गत चावड़ पुलिस चौकी और थाना बिथरीचैनपुर क्षेत्रान्तर्गत नवीन थाना ग्रेटर बरेली बना कर बदमाशों पर पुलिस कहर बन कर टूटेगी।

276 मुकदमे दर्ज कर 509 तस्करों को भेजा जेल
पुलिस ने जिले भर में 2025 में 276 मुकदमे दर्ज कर 509 तस्करों को जेल भेजा। इन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने साढ़े 23 करोड़ रुपये की स्मैक भी बरामद की है। वहीं, जुआरियों के खिलाफ 627 मुकदमे दर्ज करते हुए 16 सौ आरोपियों को गिरफ्तार किया और साढ़े 22 लाख रुपये की नकदी बरामद की। इतना ही नहीं 897 मुकदमे दर्ज करते हुए 1076 आरोपियों को गिरफ्तार करके चार अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया। गैंगस्टरों के खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज कर 128 पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। वहीं, 289 पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 37 को जिला बदर किया गया। साथ ही 218 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। मुठभेड़ में 102 को घायल करते हुए शैतान को ढेर किया गया।

153

फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश ढेर
फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के सिविल लाइंस आवास पर 11 सितंबर की रात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने फायरिंग कराई। इस मामले में बरेली पुलिस, एसटीएफ, गाजियाबाद पुलिस, हरियाणा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने 17 सितंबर को ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र जनपद गाजियाबाद में मुठभेड़ के दौरान रविन्द्र उर्फ रवि निवासी रोहतक हरियाणा और अरुण निवासी सोनीपत हरियाणा को ढेर कर दिया। इतना ही नहीं इस गिरोह से जुड़े कई अन्य बदमाशों को मुठभेड़ और अन्य तरह से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। इस तरह की वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।

जाम से निपटने को एसएसपी ने तैयार की योजना
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शहर के घने बसे क्षेत्रों जैसे कुतुबखाना, ईसाइयों की पुलिया, श्यामगंज ओवरब्रिज, डेलापीर मंडी, सौ फिटा समेत सड़कों पर लगने वाले अतिक्रमित वेंडर्स को विस्थापित कर वेंडर्स जोन में नगर निगम की सहायता से पुनर्सथापित कराया जाएगा। पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण कर श्यामगंज, चौपला, सैटेलाइट, चौकी चौराहा, कोहड़ापीर, नावेल्टी, सलेक्शन प्वाइंट, सिटी स्टेशन और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर नगर निगम की सहायता से ऑटो और ई रिक्शा के लिए अस्थायी पार्किंग का निर्माण होगा। गैर संवैधानिक कट को बंद कराया जाएगा। डेलापीर तिराहे से लेकर श्यामगंज पुल तक सभी बड़े संस्थानों अस्पतालों में उनके संचालकों से वार्ता कर पार्किंग एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था कराया जाना। चौकी चौराहा से अयूब खान चौराहा और अयूब खान चौराह से चौपला तक नो पार्किंग जोन को विधिपूर्वक व्यवस्थापित करवाना। 100 फुटा पूर्वी से लेकर सैटेलाइट तिराहा तक संपूर्ण पीलीभीत बाईपास पर ट्रैफिक सिग्नल्स को आवश्यकतानुसार व्यवस्थित करवाना। अव्यवस्थित और इल्लीगल साप्ताहिक बाजारों जैसे ईसाइयों की पुलिया की संडे मार्केट को नगर निगम से वार्ता कर उन्हें हटाकर अन्य स्थान पर व्यवस्थित करवाया जाना।

अपराधियों पर लगाम लगाने और अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए नए साल में नौ चौकी और एक नया पुलिस थाना बनाया जाएगा। जिले भर में वर्ष 2025 में 276 मुकदमे दर्ज कर 509 तस्करों को जेल भेज कर साढ़े 23 करोड़ रुपये का स्मैक बरामद की गई। वहीं, 23 मुकदमे दर्ज कर 128 पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। नए साल में भी पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ने का काम जारी रखेगी। - अनुराग आर्य, एसएसपी।

संबंधित समाचार