यूपी : झांसी में पानी-पुरी के ठेले को टक्कर मारते हुए नहर में गिरा ट्रक, दो शव मिले

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

पानी-पूरी के ठेले पर बताशा खा रहे तीन लोग भी टक्कर के साथ नहर में जा गिरे, 6 बताए जा रहे हैं हादसे का शिकार  

अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के झांसी से बड़ी दुर्घटना सामने आ रही है। एक बेकाबू ट्रक पानी-पूरी के ठेले को रौंदते हुए नहर में जा गिरा। ठेले पर पानी-पूरी खाने वाले तीन लोगों समेत छह लोग हादसे का शिकार बताए जा रहे हैं। अब तक नहर से दो शव निकाले जा चुके हैं और बाकियों की तलाश जारी है। दुर्घटना से इलाके से हाहाकार मच गया। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। 

हादसा चिरगांव थाना क्षेत्र के बड़ागांव सीमाक्षेत्र का है। हाईवे किनारे एक पानी पूरी का ठेला लगा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कानपुर की ओर से एक ट्राला ट्रक झांसी की तरफ जा रहा था। इस पर लोहे की चादरें लदी थीं। पारीछा नहर के पास ट्रक बेकाबू हो गया। 

ठेले पर पानी-पूरी खाने वालों को टक्कर मारते हुए नहर में जा गिरा। यानी ठेला समेत ट्रक नहर में गिरा। घटना के वक्त ठेले पर तीन लोग बताशा खा रहे थे-वे भी टक्कर के साथ नहर में जा गिरे। 

दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों का जाम लगने लगा। स्थानीय लोग घायलों को बचाने उतरे। इस बीच पुलिस को खबर दी गई। अफरातफरी के बीच पुलिस यहां हाइड्रा मशीन के साथ राहत बचाव कार्य में जुटी है। 

बताते हैं कि हादसा इतना भयानक था कि इसे देखकर एक अन्य महिला गश खाकर गिर पड़ी। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे का शिकार छह लोग बताए जा रहे हैं। पुलिस टीमें राहत बचाव में जुटी हैं। कितने लोग हताहत हुए हैं-फिलहाल ये संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़े : 
कुशीनगर में बढ़े चीनी पर्यटक... कोरोना महामारी के 5 साल बाद हटा प्रतिबंध, पर्यटन आय बढ़ने की उम्मीद

संबंधित समाचार