Bareilly : ससुराल गए युवक का 10 दिन बाद मिला शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नाराज पत्नी को मनाने के लिए 10 दिन पहले उत्तराखंड गए भुता थाना क्षेत्र निवासी विशाल (22) का शव उसके गांव फैजनगर स्थित अमृत सरोवर तालाब के किनारे मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा न होने के कारण पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझी हुई है।

भुता थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम फैजनगर निवासी विशाल की शादी सितारगंज उत्तराखंड निवासी युवती से हुई थी। उसकी पत्नी मुस्कान नाराज होकर मायके चली गई थी। पत्नी को मनाने के लिए विशाल करीब 10 दिन पहले अपनी ससुराल गया था। इसके बाद परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो सका। मृतक के पिता रिंकू ने बताया कि बेटे की पत्नी लगभग दो महीने पहले नाराज होकर अपनी पांच महीने की बच्ची को लेकर मायके चली गई थी। 

इसके बाद उसका बेटा दो बार उसको बुलाने ससुराल गया, लेकिन वह वापस नहीं आई। मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा भाई था। दिहाड़ी मजदूरी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता था।थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई है। मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसके कारण बिसरा सुरक्षित किया गया है। उधर मृतक के पिता रिंकू का आरोप है कि पत्नी के लगातार इनकार और पारिवारिक तनाव के चलते विशाल मानसिक रूप से टूट चुका था। इसी सदमे में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

 

संबंधित समाचार