गीतिका, संस्कारी, सिद्धि और अनिका सेमीफाइनल में...,स्टेट टेनिस टूर्नामेंट में टक्कर का दिखा मुकाबला
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश स्टेट टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार को बालक अंडर-18 और बालिका अंडर-16 एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। गोमती नगर स्थित विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले गए इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित किया। बालिका अंडर-16 एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सिद्धि सिंह ने शिवान्या गौतम को 5-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं गीतिका सारस्वत ने पावनी शुक्ला को 5-1 से हराया। संस्कारी गौतम ने आलिया निर्वान को 5-0 के एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी। अनिका श्रीवास्तव ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए अनाया सेन को 5-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
इसके साथ बालक अंडर-18 एकल वर्ग में अनुरुद्ध कुमार ने अभिजीत सिंह को कड़े मुकाबले में 6-4 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। अनुज कुमार ने गीतांश अरोरा को 5-1 से पराजित किया। विवेक विश्वकर्मा ने अंश सक्सेना को 5-3 से हराया, जबकि विराट सिंह ने हर्ष कुमार को 5-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले आज खेले जाएंगे, जिनमें खिताब की दौड़ और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
