Lucknow News: रंगदारी न देने पर हाईस्कूल छात्र को पीटा, वीडियो किया पोस्ट
डर के चलते छात्र ने स्कूल जाना किया बंद
लखनऊ, अमृत विचार: गाजीपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी न मिलने पर सीनियर ने साथियों संग मिलकर हाईस्कूल छात्र की पिटाई की। यही नहीं वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। डर के चलते छात्र ने स्कूल जाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि आरोपी केस वापस लेने के लिए धमका रहे हैं। इंस्पेक्टर गाजीपुर राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सर्वोदय नगर निवासी सर्वेश कुमार पांडेय ने बताया कि बेटा शुभ पांडेय भूतनाथ मार्केट के पास स्थित एक निजी स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। आरोप है कि स्कूल में पूर्व में पढ़ने वाला सीनियर अपने साथियों के साथ मिलकर रुपये की मांग करता है। रुपये न देने पर मारपीट करता है। 9 दिसंबर को बेटा शुभ और ध्रुव कोचिंग से लौट रहे थे। समुदीपुर चौराहे पर रास्ते में सीनियर छात्र ने करीब 10 साथियों के साथ मिलकर दोनों को रोक लिया। रंगदारी न देने पर दोनों को पीटा। आरोपियों के डर से शुभ ने स्कूल जाना छोड़ दिया।
पीड़ित छात्र ने परिजन को बताया कि आरोपी गैंग बनाकर स्कूल के पास ही घूमते रहते हैं। यही नहीं आरोपी छात्रों ने इंस्टाग्राम पर एक मीम पेज भी बनाया है। जिसमें हर घटना करने के बाद एक वीडियो शेयर करते हैं। आरोपियों ने शुभ के साथ मारपीट के बाद वीडियो डाला था। जिसमें लिखा था कि ‘बदला पूरा हुआ”। इसके बाद एक अन्य वीडियो अपलोड किया और लिखा ‘शूट आउट डन’। पिता का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से लगातार धमकियां मिल रही हैं।
