गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ की शानः यूपी की 14 लखपति दीदियां बनेंगी विशेष अतिथि
लखनऊ, अमृत विचार: गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली मे आयोजित परेड में शामिल होने उत्तर प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न कैडर की 14 लखपति दीदियां विशेष अतिथि के रूप मे प्रतिभाग करेंगीं। इनमें आत्मविश्वास, मेहनत और सरकारी योजनाओं के सही उपयोग से आत्मनिर्भर बनी बिजनौर की ऋतु हलदर और सुमन रानी भी शामिल होंगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी इन सभी दीदियों का गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जाना उत्तर प्रदेश के लिए और खासतौर से स्वयं सहायता समूहों के लिए गर्व की बात है।
उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इन दीदियों को दिल्ली ले जाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। मालूम हो कि ऋतु हलदर और सुमन रानी बिजनौर की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के तैयार उत्पादों के साथ-साथ जिले का पारंपरिक वुड क्राफ्ट भी अपने साथ दिल्ली लेकर पहुंचेंगी।
