6 महीने बाद भी लापता! एक जेई ने लिया चार्ज, दूसरा अब तक नहीं आया... ट्रांसफर के बावजूद आमद नहीं दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार : कौशलपुरी विद्युत उप केन्द्र से रुदौली और रुदौली से कौशलपुरी के लिए छह महीने पहले जून में स्थानान्तरित हुए अवर अभियंताओं में से एक ने शुक्रवार को देर शाम रुदौली में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वहीं अभी भी रुदौली से अयोध्या भेजे गए अवर अभियन्ता अमरदीप श्रीवास्तव ने कौशलपुरी विद्युत उप केन्द्र में अपना योगदान नहीं दिया है। अवर अभियन्ता ने भी कार्यभार तब ग्रहण किया जब अधिशासी अभियंता रुदौली विनय सिन्हा ने अधीक्षण अभियंता को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा।

बताया जाता है कि अवर अभियन्ता रितेश ने शुक्रवार को अपना योगदान अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड रुदौली को दिया। वह उपकेंद्र रुदौली शहर और ग्रामीण पर भी पहुंचे। हालांकि उसके बाद वह दो दिन के अवकाश पर चले गए हैं।

अधिशाषी अभियंता विनय सोनी ने बताया कि अवर अभियंता ने अपना योगदान कार्यालय में दे दिया है। बता दें कि जून में कौशलपुरी उप केन्द्र में 72 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने और उपभोक्ताओं के फोन न रिसीव करने के मामले में वहां के अवर अभियन्ता रितेश वर्मा को रुदौली और वहां के अवर अभियन्ता अमरदीप श्रीवास्तव को अयोध्या भेजा था। 25 जून को हुए तबादले के बाद छह माह बाद भी दोनों अवर अभियंताओं ने नई तैनाती पर कार्यभार नहीं ग्रहण किया था। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण अयोध्या धाम मनीष चौबे द्वारा कौशलपुरी विद्युत उप केन्द्र के जेई रितेश वर्मा को 19 दिसम्बर तो अधिशासी अभियंता रुदौली विनय सिन्हा ने अमरदीप श्रीवास्तव को 17 दिसम्बर को ही रिलीव कर दिया। रुदौली से अयोध्या भेजे गए अवर अभियन्ता अमरदीप श्रीवास्तव लखनऊ में संगठन अधिवेशन बता कर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने की बात कर रहे हैं।

संबंधित समाचार