Moradabad: शतरंज में अंडर 11 में सत्यम और अंडर 15 में सार्थक प्रथम
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं स्टेलर चैस अकादमी की ओर से सिविल लाइंस स्थित स्टेलर चैस अकादमी में रविवार को जिला शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी रणनीतिक और बौद्धिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रकांत सरन रहे। साथ अकादमी के संस्थापक व हेड कोच अरसम जावेद और प्रबंध निदेशक कवलप्रीत खुराना ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जीतने वाले तो प्रशंसा के पात्र हैं ही, लेकिन जो खिलाड़ी इस बार सफल नहीं हो पाए, वे भी निराश न हों। निरंतर अभ्यास और धैर्य से वे भविष्य में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे। अंडर-15 श्रेणी की इस प्रतियोगिता में कुल छह राउंड खेले गए।
प्रतियोगिता में सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एमआईटी वर्ल्ड स्कूल, क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल, पीएमएस पब्लिक स्कूल, आरआरके स्कूल, सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, केसीएम स्कूल, नवोदय विद्यालय, आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल सहित कई विद्यालयों के खिलाड़ियों ने सहभागिता की। परिणामों की घोषणा के बाद अंडर-15 वर्ग में सार्थक बंसल ने प्रथम, देवस गंगवार ने द्वितीय तथा अरमान जमीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-11 वर्ग में सत्यम गुप्ता प्रथम, पार्थ शर्मा द्वितीय और इनाया आजम तृतीय रहीं। वहीं अंडर-8 वर्ग में अलिशबा आजम ने प्रथम, आएजा फातिमा ने द्वितीय और हरलिव सिंह खुराना ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर शक्ति सक्सेना, सचिव प्रमोद बिष्ट, उपसचिव वीरेन्द्र सिंह मनराल, टूर्नामेंट निदेशक अरसम जावेद व मोहम्मद इमरान, अब्दुल्लाह आलम आदि मौजूद रहे।
