Moradabad: गांव में बने फर्जी वोटों से मचा हड़कंप, ग्रामीण अधिकारियों से करेंगे शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पाकबड़ा, अमृत विचार। गांव में फर्जी वोट बनने की बात पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसको लेकर गांव में हंगामा किया और पंचायत की। कहा कि मामले को यहीं रफा दफा कर दिया जाए। ग्रामीण सोमवार को अधिकारियों से शिकायत करने के लिए पहुंचेंगे।

थाना क्षेत्र के गांव पल्लूपुरा घोसी में 200 फर्जी वोट बनने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बीएलओ एवं गांव के कुछ लोगों ने मिलकर 200 वोट फर्जी बनवा लिए हैं। जैसे ही इस बात का और ग्रामीणों को पता चला उन्होंने हंगामा किया और गांव में ही पंचायत की गई। कहा कि जो वोट फर्जी बने हैं। उनको काटने के लिए दिया जाएगा। लेकिन मामले ने तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इस बात को सभी जगह फैला दिया। 

ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत हम सोमवार को अधिकारियों से करेंगे। फर्जी वोट कैसे बने हैं इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए। बीएलओ शेर सिंह ने बताया कि मुझे जिन लोगों ने आधार कार्ड और जो भी जरूरी कागजात लगाने के लिए दिए थे। मैंने उनके आधार पर वोट बनाए हैं। अगर ग्रामीणों ने मेरे साथ धोखेबाजी की है तो इस बात के वही जिम्मेदार होंगे। ग्राम प्रधान मुस्तकीम ने बताया कि इस तरह के वोट मेरी जानकारी में नहीं बने हैं। अगर किसी तरह से जो लोग गांव के बाहर रह रहे हैं। उनके वोट बन गए हो तो मुझे पता नहीं।

संबंधित समाचार