UP Weather Update : यूपी में कोहरे के कहर के बीच फिलहाल राहत नहीं देगी सर्दी, ट्रेनें घंटों लेट, 20 से ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल
राज्य के लगभग 40 जिलों में घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्स्त
राज्य ब्यूरो/लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर बढ़ता जा रहा है। कम विजिबिलिटी के कारण हवाई और रेल दोनों यातायात बुरी तरह प्रभावित हैं। हिमाचल में बर्फबारी होने से दिल्ली समेत यूपी में कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन दिनों (29 से 31 दिसंबर) को और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग का दावा है कि आगामी तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंडक जारी रहेगी। कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। दिन में उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी। अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी।
न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 5 डिग्री से. तक पहुंचा
यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इनमें बाराबंकी, कानपुर समेत कई जिले हैं। वहीं, इटावा सबसे ठंडा जिला रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।
वहीं, अधिकतम तापमान झांसी जिले में 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। लखनऊ का अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसी क्रम में बाराबंकी में 7, सोनभद्र में 7, फतेहपुर में 7, आगरा में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
ट्रेनें घंटों लेट, 20 से ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल
अत्य़ाधिक कोहरे के कारण तेजस समेत कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। विमान सेवा पर भी मौसम का असर पड़ा है। बस सेवाओं भी प्रभावित हो रहीं हैं। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या से आने व जाने वाली लगभग 20 से अधिक उड़ाने घंटो लेट रहीं। कुछ उड़ानों को निरस्त भी कर दिया गया। ऐसे में स्पाइसजेट, एयर इंडिया और इंडिगो के साथ-साथ लखनऊ, दिल्ली एयरपोर्ट ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, चंडीगढ़, दरभंगा, पटना, हिंडन, रांची, गुवाहाटी, बागडोगरा की फाइट्स प्रभावित हैं।
110 से ज्यादा ट्रेनें लेट हैं तो कई डाइवर्ट और रीशेड्यूल्ड
खराब मौसम के चलते 110 से ज्यादा ट्रेनें लेट हैं तो कई डाइवर्ट और रीशेड्यूल्ड की गईं हैं। डायवर्ट टेनों में 16032 अंडमान एक्सप्रेस, 11078 झेलम एक्सप्रेस, 12751 जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस हैं। कई घंटे लेट चल रहीं ट्रेनों में 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस, 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस, 12309 न्यू दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 15658 ब्रह्मपुत्र मेल,14117 कालिंदी एक्सप्रेस, 12225 कैफियत एक्सप्रेस,12367 विक्रमशीला एक्सप्रेस, 12397 महाबोधि एक्सप्रेस, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 15743 फरक्का एक्सप्रेस, 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस शामिल रहीं। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने की 15 दिनों के शीतकालीन अवकाश की तैयारी
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को राहत मिल सकती है। सनसनाती सर्दी और शीतलहर को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 दिनों के शीतकालीन अवकाश की तैयारी शुरू कर ली है। ऐसे में परिषदीय स्कूल 31 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। छुट्टियों से पहले शिक्षकों के लिए सख्त निर्देश भी जारी किए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की ओर से कहा गया है कि स्कूल बंद होने से पहले शिक्षक अपने सभी लंबित विभागीय कार्यों को हर हाल में निपटा लें।
