फसल बीमा कराने की लास्ट डेट 31 दिसंबर, आवेदन करने के लिए जल्द करें इस नंबर पर कॉल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमत विचार: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है। यह योजना किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर रही है। रबी फसलों (गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसो, मसूर, आलू आदि) के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है। इसके लिए किसान pmfby.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं या 14447 पर कॉल भी कर सकते हैं।

बीमा योजना के माध्यम से दावों का डीबीटी के माध्यम से समय पर भुगतान भी किया जाता है। रबी फसलों के लिए किसानों को बीमा का सिर्फ डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम देना होता है। शेष धनराशि का केंद्र-राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है।

रबी सीजन 2025-26 के लिए अब तक 15.01 लाख से अधिक किसानों द्वारा 53.23 लाख आवेदनों का बीमा किया जा चुका है।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक बीमा नहीं कराया है, वे जल्द बीमा करा लें।

संबंधित समाचार