आगरा में नए साल का जश्न: होटल, बार और क्लब को भी आवश्यक निर्देश जारी, कड़े सुरक्षा इंतजाम
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में नए साल के आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सोमवार से ही पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। साल के आखिरी दिनों में और नए साल के आगमन को दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल देखने आगरा में आते हैं। पर्यटक नए साल पर जश्न भी मनाते हैं।
इन दिनों हर रोज करीब एक लाख पर्यटकों का आवागमन है लिहाजा पुलिस सुरक्षा कोई लेकर बेहद संवेदनशील है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर आगरा शहर को 6 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एसीपी को दी गई है। प्रत्येक सेक्टर में इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी तय कर दी है।
अभी जिम्मेदार पुलिस सोमवार से सुरक्षा व्यवस्था में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया। नशे में वाहन चलाने वालों पर सोमवार से कार्रवाई शुरू हो जाएगी। सड़क पर नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़े गए लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन से स्टंट दिखाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। सभी होटल, बार और क्लब को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।
