प्यार चढ़ा परवान... 5 बच्चे छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मां, परेशान पति ने रिपोर्ट कराई दर्ज
बाराबंकी, अमृत विचार। प्रेमी से लगातार बातचीत को लेकर पति के समझाने के बावजूद विवाहिता पांच बच्चे छोड़कर जेवर नकदी के साथ फरार हो गई। परेशान पति ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पिछले 4–5 माह से एक अज्ञात व्यक्ति से बातचीत कर रही थी। जानकारी होने पर उसने कई बार पत्नी को समझाया-बुझाया और बच्चों के भविष्य का हवाला दिया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
आरोप है कि 23 दिसंबर को उसकी अनुपस्थिति में उसकी पत्नी मोलू उर्फ मूलचन्द के साथ घर से चली गई। जाते समय वह घर में रखे सभी जेवरात और करीब 5 हजार रुपये नकद भी साथ ले गई। इस दौरान उसने अपने पांचों बच्चों को घर पर ही छोड़ दिया। पीड़ित के अनुसार, विपक्षी द्वारा भड़काने और बहकावे में आकर उसकी पत्नी ने यह कदम उठाया। मोलू के मोबाइल पर कॉल करने पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है।
