Moradabad: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने देखी निर्माण कार्यों की प्रगति
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्निर्माण किए जा रहे मुरादाबाद रेल मंडल के स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद तथा रुड़की रेलवे स्टेशनों निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की प्रगति देखी।
मुरादाबाद स्टेशन से निरीक्षण यान द्वारा निरीक्षण शुरू करने से पहले वह मुरादाबाद रेलवे स्टेशन कॉलोनी में भी पहुंचे। वहां आवासों में कमियां देख उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। वहीं अमृत भारत स्टेशनों के कार्यों के अन्तर्गत स्टेशन भवनों, प्लेटफार्मों, प्रतीक्षालयों, प्रवेश-निकास व्यवस्था, आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट खिड़की एवं कार्यालय, शौचालय, पेय जल व्यवस्था, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाओं एवं अन्य यात्री सुविधा संबंधी सभी कार्यों को बारीकी से देखा।
उन्होंने स्टेशनों पर नक्शे का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से नक्शे के अनुसार हर कार्य की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों के अनुपालन एवं समय से काम पूरा कराने पर बल दिया। स्योहारा स्टेशन पर स्टेशन मास्टर कार्यालय में रिकॉर्ड की भी जांच की। स्योहारा - मेवानवादा स्टेशन के मध्य समपार फाटक संख्या 440- सी पर महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ के साथ संवाद कर उनके कार्य एवं संरक्षा संबंधित जानकारी प्राप्त की।
धामपुर स्टेशन पर पुनर्निर्मित बिल्डिंग का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। स्टेशन मास्टर एवं स्टेशन अधीक्षक कार्यालय और नजीबाबाद स्टेशन पर ''''एक स्टेशन एक उत्पाद'''' स्टॉल का निरीक्षण कर स्टॉल पर उपस्थित विक्रेता से विक्रय के लिए उपलब्ध सामान की जानकारी ली। नजीबाबाद स्टेशन पर नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को फ्लॉवर पॉट भेंट कर स्वागत किया एवं ज्ञापन दिया।
महाप्रबंधक ने बुंदकी स्टेशन के नज़दीक रेल ब्रिज संख्या 1224 किलो मीटर संख्या 1484/15-17 पर किए गए स्लीपर बदलने के कार्य को भी देखा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ सभी कार्य पूरे किए जाएं। जिससे यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित एवं सुविधाजनक रेल सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद मंडल संग्रह मौर्य ने महाप्रबंधक को कार्यों की प्रगति बताई।
