Bareilly: 26 बीघा में बसाई जा रहीं तीन अवैध कॉलोनियों को BDA ने किया ध्वस्त
बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने सोमवार को सुभाष नगर इलाके में अभियान चलाकर 26 बीघा क्षेत्रफल में बसाई जा रहीं तीन अलग-अलग अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
बीडीए के विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सुभाष नगर में बदायूं रोड पर अनिल अग्रवाल लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल, विजय पंडित व श्याम बाबू लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल और अश्विनी चौहान बदायूं रोड पर लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिह्नांकन, सड़क व चहारदीवारी आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण कार्य करा रहे थे, जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कॉलोनी काटना या भवन निर्माण करना सीधा कानून का उल्लंघन है। ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आगे भी लगातार बुलडोजर की कार्रवाई जारी रहेगी।
