शाहजहांपुर: पानीपत में तिलहर के दिव्यांग युवक की पेचकस हमला कर हत्या
तिलहर, अमृत विचार। तिलहर क्षेत्र के गांव फतेहपुर बुजुर्ग उर्फ मोहद्दीपुर निवासी राकेश कुमार मौर्य पुत्र केदार उम्र 35 की हरियाणा के पानीपत शहर में हत्या कर दी गई। राकेश लंबे समय से पानीपत में मजदूरी करता था और जसदीप कॉलोनी नूरवाला में अपने साथियों के साथ किराए पर रह रहा था। रविवार देर शाम एक दबंग ने उस पर पेचकस से हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि पेचकस गर्दन में श्वास नली तक जा घुसा। चीख-पुकार सुनकर साथियों ने राकेश को निकटतम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर तिलहर कस्बा के मोहल्ला निजामगंज में रह रहे मृतक के भाई सोनपाल को सूचना दी गई। खबर मिलते ही परिजन रात में ही पानीपत के लिए रवाना हो गए। मृतक के परिवारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि करीब दो दशक पहले राकेश का हाथ चारा मशीन से कट गया था, जिसके बाद वह पानीपत जाकर मजदूरी करने लगा था। वह बाहर से आने वाले कपड़ों की लोडिंग और अनलोडिंग का काम करता था। राकेश अविवाहित था।
धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि जसदीप कॉलोनी निवासी अमन पुत्र सोमपाल एक पखवाड़े पहले ही जेल से बाहर आया था। राकेश के किसी साथी से उसका पहले विवाद हुआ था। रविवार रात राकेश जीने से नीचे पानी की मोटर बंद करने उतरा था, तभी अमन ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और बाद में मौत हो गई। पानीपत पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
