मैनपुरी न्यूज : रेलवे स्टेशन पर मिला छविराम गिरोह के सदस्य भूदेव का शव
मैनपुरी। एक समय में आतंक का पर्याय रहे छविराम गिरोह के सक्रिय सदस्य भूदेव का शव रेलवे स्टेशन पर मिला। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार रठेरा गाँव निवासी भूदेव का शव रेलवे स्टेशन पर मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
परिजनों का कहना है कि भूदेव की मृत्यु स्टेशन पर ठंड लग जाने के कारण हुयी। भूदेव एक समय में छविराम गिरोह का सक्रिय सदस्य था और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या,लूट जैसे जघन्य अपराधों में मुकदमें दर्ज हैं।भूदेव को कुछ दिनों पहले दन्नाहार थाने की पुलिस ने फरारी के दौरान गिरफ्तार किया था। जमानत से छूटने के बाद वह बाबा के वेश में गांव के पास घूमता रहता था।
