Sitapur News: धारदार हथियार से पुत्र के साथ मिलकर बड़े भाई ने की भाई की हत्या, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बड़े भाई ने पुत्र के साथ मिलकर धारदार हथियार से की हत्या, वारदात के बाद पत्नी और पुत्र के साथ हो गया फरार

हरगांव/ सीतापुर। हरगांव के परसेहरा शरीफपुर में रिश्तों को शर्मसार करते हुए बड़े भाई ने अपने ही भाई को पुत्र के साथ मिलकर मार डाला। धारदार हथियार से गला काटकर हुई हत्या के बाद आरोपी परिवार सहित फरार हो गया। फारेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलित किये। एएसपी का कहना है कि शराब के नशे में बड़े भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर हत्या की है, जिसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं। 

हरगांव थानाक्षेत्र का परसेहरा शरीफ निवासी मनोज कुमार वर्मा (45) पुत्र मुनीजर अपने घर पर था। देर शाम बड़ा भाई प्रमोद शराब पीकर घर लौटा और भाई से झगड़ने लगा। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया तो प्रमोद के पक्ष में उसका पुत्र उपेंद्र भी आ गया। घर के भीतर पिता-पुत्र मनोज को मारने लगे। वृद्ध मां श्यामकली के मुताबिक, मारपीट के दौरान उसने मनोज को बचाने का प्रयास किया, जिससे वो भी चोटिल हो गई।

0

आरोप है कि प्रमोद और उसके पुत्र उपेंद्र ने बांके से गर्दन और सिर पर कई वार किये, चीख-पुकार के बीच आसपास के लोग जमा हुए, ऐसे में प्रमोद अपनी पत्नी और पुत्र उपेंद्र के साथ फरार हो गए। उधर, सूचना मिलने पर एएसपी दुर्गेश सिंह फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साक्ष्य संकलन के बीच वृद्ध महिला श्यामकली के बयान दर्ज हुए। एएसपी का कहना है कि आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है। बताया कि मृतक तीन माह पूर्व दुष्कर्म के एक मामले में जेल से छूटकर आया था।   

पहले भी हो चुका है विवाद

वारदात से पहले भी दोनों भाईयों के बीच विवाद हो चुका है। बताते हैं कि उस समय दोनों शराब पीकर घर लौटे थे। तब मनोज और प्रमोद के बीच मारपीट हुई, इस दौरान मनोज ने प्रमोद पर बांका उठा लिया। पड़ोसियों के आने पर विवाद शांत हुआ।

मां जोड़ती रही हाथ लेकिन नहीं पसीजे दिल

वृद्ध मां श्यामकली बताती है कि झगड़े शुरू होती ही वो किसी तरह उठकर आंगन में आ गई। देखा तो बड़ा पुत्र प्रमोद अपने छोटे भाई मनोज को मार रहा था। हाथ जोड़ते हुए झगड़ा न करने के लिए कहा। इतनी ही देर में प्रमोद का पुत्र उपेंद्र कमरे से बांका उठा लिया। बताया कि घटना से कुछ देर पहले ही छोटा पुत्र चीनी मिल गन्ना लेकर चला गया था।

संबंधित समाचार