बाराबंकी : संजय सेतु ट्रक खराब होने से लगा भीषण जाम, एंबुलेंस भी फंसी, परेशान हुए यात्री
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर बने संजय सेतु पर सोमवार शाम एक ट्रक में खराबी आने से जहां का तहां खड़ा हो गया। ट्रक तो नहीं हटा सका पर दोनों ओर वाहनों की लगभर पांच किलोमीटर तक लंबी कतारें लग गईं।
इस जाम की चपेट में आईं एंबुलेंस भी सायरन बजाती रहीं पर करीब डेढ़ घंटे तक किसी ने खबर नहीं ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तब हाइड्रा के जरिए खराब ट्रक को एक किनारे करवाया गया, जिसके बाद बहुत ही धीमी गति से वाहनों को गुजारा गया।
बताते चलें कि अक्सर पुल पर दरारों, हिलते पिलर आदि समस्याओं को लेकर चर्चा में रहने वाले संजय पुल की गिनती संवेदनशील पुलों पर की जाने लगी है। जब तक इसकी मरम्मत का काम होता रहता है। पुल के दोनों ओर खुली छूट के चलते जाम की नौबत आती ही रहती है। सोमवार को यही नजारा सामने आया। हुआ यह कि पुल के बीचोंबीच एक ट्रक खराब हो गया। ट्रक बिल्कुल बीच ऐसा खड़ा था कि दोनों साइड से वाहन नहीं निकल सके।
जिससे दोनों ओर हार्न बजाते वाहनों की संख्या बढ़ती ही चली गई। क्या आम नागरिक, नेता, अधिकारियों के वाहन यहां तक रोडवेज बसों पर सवार यात्री फंसे रहे, वहीं मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस सायरन बजाती रह गईं। भीषण ठंड के बीच ट्रक चालक असहाय सा खड़ा रहा, वहीं कोई मदद न मिलने से ट्रक किनारे भी नहीं हो सका।
एक ओर कतार लंबी होती गई तो दूसरी ओर करीब डेढ़ घंटे से जाम में फंसे वाहन सवार एक जगह बैठे बैठे ऊब गए। जाम का असर गणेशपुर कस्बा तक पहुंचा तब पुलिस को सूचना मिली। पुलिस दूसरे वाहन के साथ बमुश्किल मौके तक पहुंची और ट्रक हटवाया। इसके बाद धीरे धीरे वाहनों को गुजारा जा सका।
