नोएडा पुलिस ने नौकर सहित शातिर चोर गैंग के तीन सदस्य को किया गिरफ्तार
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 39 पुलिस द्वारा सोसाइटी के एक मकान से चोरी करने वाले नौकर सहित तीन चोर गिरफ्तार किए, चोरों के कब्जे से चोरी किए गए लगभग 50 लाख रुपए जेवरात, एक लाख रुपए से अधिक नगद रुपए, चोरी का मोबाइल फोन, सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर, और अलमारी काटने वाला उपकरण बरामद किया।
सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों से बरामदगी की जानकारी दी। थाना 39 पुलिस को थाना क्षेत्रांतर्गत एक घर में चोरी की सूचना मिली, जिसमें पुलिस द्वारा तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसके पश्चात इसमें पुलिस की टीम का गठन किया गया, जिसके अंतर्गत सर्विलांस, स्वाट सहित थाना पुलिस की अलग अलग टीम द्वारा जांच एवं छानबीन की कार्रवाई शुरू की गई, लगातार जांच और पूछताछ करते हुए पुलिस टीमों सहित अन्य सर्विलांस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो दिन के अंदर चोरी का खुलासा किया गया, पकड़े गए तीन शातिर चोरों में से एक मास्टरमाइंड मुख्य अपराधी जो उसी घर में वर्ष 2017 से नौकरी कर रहा था।
घर में काम करने के दौरान मुख्य अपराधी ने घर में कैश और ज्वेलरी जैसे अन्य कीमती सामान रखे देखे,जिससे उसके मन में लालच भर गया,और उसने इन्हें चोरी करने की साजिश रची,और अपने चोरी की साजिश में शामिल करने के लिए अन्य साथियों को लाने अपने पैतृक गांव यूपी के जिला महोबा गया,और पूर्व जानकर साथियों को साथ ले आया।
नोएडा आकर तीनों चोरों ने मिलकर योजना बनाई और मास्टरमाइंड ने अपने दोनों साथियों को चोरी करने वाले घर के पास एक दिन ठहरने के जगह तैयार कर ली,और जब घर मालिक कहीं चला जाएगा तब ये अपने दोनों साथियों को बुलाकर सब मिलकर चोरी को अंजाम देकर फरार हो जाएंगे, और इसके कुछ समय बाद मकान मालिक निजी कार्य के लिए बाहर चले गए थे।
इस दौरान घर के नौकर मास्टरमाइंड चोर ने अपने दोनों साथियों को बुला लिया और जो घर में करीब सात आठ घंटे रुके रहे,और घर दोनों चोर अपने साथ धातु काटने वाली मशीन ग्राइंडर लेकर आए थे, जिससे इन चोरों ने मिलकर घर आलमारियां तोड़ी और काट दी,फिर अलमारी में रखा ज्वेलरी सहित कैश और सारा सामान एक बैग में भरकर पैक किया और मास्टरमाइंड के दोनों साथी चोरी का सामान लेकर चले गए।
नौकर पर शक न हो शातिर तीनों चोरों ने योजना के तहत अपने मास्टरमाइंड साथी नौकर को रस्सी से हाथ पैर बांध दिए दोनों साथियों के चले जाने के बाद नौकर जो मुख्य अपराधी ने खुद बाएं हाथ से ब्लेड लेकर खुद को चोटिल किया और नाटकीय रूप से ये साबित किया कि उसको बंधक बनाकर घर में अन्य चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। और दो दिन बाद घर मालिक के वापस आने पर मकान मालिक द्वारा घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखने और नौकर को हाथ पैरों से बंधा देखकर उन्हें ये प्रतीत हुआ कि अन्य चोरों द्वारा घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
जिसके बाद मकान मालिक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,जिसके आधार पर पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच एवं छानबीन तथा आस पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया जिसके अंतर्गत लगी सर्विलांस टीम स्वाट टीम द्वारा क्षेत्र में गहन पूछताछ की गई,जिसमें ये सामने आया कि घर का नौकर ही इस चोरी का मुख्य अपराधी है जिसने पूरी साजिश रची अपने आपको बंधक बनाया खुद से अपने शरीर चोटें पहुंचाई।
पुलिस द्वारा सभी तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से चोरी किया गया शत प्रतिशत सामान बरामद हुआ,जिसमें करीब 50 लाख रुपए कीमत के गहनों जेवर,और एक लाख 20 हजार से अधिक नगद रुपए, चोरी का एक मोबाइल अवैध हथियार बरामद किया गया। पुलिस इनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।
