लखनऊ प्रीमियर लीग का धमाका: जनवरी में खिलाड़ियों पर होगी करोड़ों की बोली, 500 से ज्यादा क्रिकेटरों की चमकेगी किस्मत
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण के लिए खिलाड़ियों के चयन की शुरुआती प्रक्रिया पूरी हो गई है। पांच दिनों तक चले मैराथन ट्रायल के बाद अब जनवरी माह में खिलाड़ियों की नीलामी (ऑक्शन) कराई जाएगी। इस नीलामी में करीब 500 क्रिकेटर शामिल होंगे, जिन पर छह फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगाएंगी। आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाली इस लीग का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को बड़ा मंच उपलब्ध कराना है। मुकाबले मार्च माह में लखनऊ के विभिन्न मैदानों पर खेले जाने की संभावना है, जिससे शहर के क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
स्पोर्ट्स गैलेक्सी अकादमी में आयोजित ट्रायल में खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कुल 1200 खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया, जिनकी प्रतिभा का आकलन पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय, पूर्व रणजी खिलाड़ी आरिश आलम और अभिनव दीक्षित की देखरेख में किया गया।
इस दौरान छह फ्रेंचाइजी लखनऊ चैलेंजर्स, लखनऊ पैंथर्स, लखनऊ एसेज, लखनऊ लायंस, लखनऊ नवाब्स और लखनऊ स्ट्राइकर्स के स्काउट्स भी मौजूद रहे। स्काउट्स ने अपनी-अपनी टीमों की रणनीति के अनुसार खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिन्हें अब आगामी ऑक्शन पूल में शामिल किया जाएगा।
