भारत से मिली करारी हार के बाद छलका श्रीलंकाई कप्तान का दर्द, बोलीं- हम अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर भारी झटका लगा है। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप करते हुए 5-0 से जीत दर्ज की। आखिरी मैच में 15 रनों से मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने टीम के प्रदर्शन पर खुलकर बात की और स्वीकार किया कि उनकी टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।
पावर हिटिंग और बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत
चमारी अटापट्टू ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “हमने इस पूरे टूर्नामेंट में अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। खासकर पावर हिटिंग और बल्लेबाजी के विभाग में हमें काफी सुधार करने की आवश्यकता है।” उन्होंने टीम के सीनियर खिलाड़ियों की ओर इशारा करते हुए आगे कहा कि युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सीनियर्स को और बेहतर करना चाहिए था।
युवाओं के प्रदर्शन से मिली उम्मीद
कप्तान ने सकारात्मक पहलू भी गिनाए। उन्होंने बताया कि युवा खिलाड़ियों ने बीच के ओवरों में शानदार क्रिकेट खेला और मौके का फायदा उठाया। “यह पॉजिटिव बातें हैं, जिन्हें हम आगे लेकर जाएंगे। कोचिंग स्टाफ बेहतरीन है और वे खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की पूरी आजादी देते हैं।”
टी20 वर्ल्ड कप पर नजर
आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए चमारी ने उम्मीद जताई कि टीम अपनी कमियों को दूर कर लेगी। “अगले कुछ महीनों में हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे। इस सीरीज में हमने काफी एंजॉय किया और भारतीय बोर्ड का शुक्रिया अदा करती हूं।”
यह हार श्रीलंका के लिए सबक है, लेकिन कप्तान की बातों से साफ है कि टीम भविष्य के लिए प्रेरित है।
