Bareilly: बरेली कॉलेज में नए कोर्सों की तैयारी, नए भवन में लगेंगी कक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में आगामी सत्र से नए पाठ्यक्रमों के संचालन की तैयारी तेज कर दी गई है। कॉलेज परिसर में नए परीक्षा भवन के पास निर्माणाधीन भवन को नए कोर्सों की कक्षाओं के लिए उपयोग में लाने की योजना है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार भवन जल्द ही तैयार होने वाला है और नए सत्र से यहां नियमित रूप से कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी।

चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि नए सत्र में कुछ नए कोर्स शुरू किए जाने हैं। भवन तैयार होने के बाद इन्हीं कक्षाओं को यहां स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है, जिससे शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके। वहीं दूसरी ओर कॉलेज की छात्राओं के लिए बने नए छात्रावास का इंतजार अभी खत्म नहीं हो रहा है। छात्रावास के संचालन की तिथि को दो बार घोषित होने के बावजूद अब तक इसे शुरू नहीं किया जा सका है। 

कार्य अधूरा रहने के कारण दोनों तिथियां टल गईं। छात्रावास में अब तक 30 छात्राओं ने आवेदन किया है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार रुहेलखंड विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाएं समाप्त होने के बाद ही छात्रावास छात्राओं को आवंटित किया जा सकेगा। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी रॉय ने बताया कि छात्रावास का कार्य अंतिम चरण में है। शेष कार्य जल्द पूरा कर छात्रावास को यथाशीघ्र शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित समाचार