बाराबंकी में सिरदर्द की शिकायत पर मरीज का ऑपरेशन, हुई मौत... लापरवाही का आरोप, शव रखकर प्रदर्शन
बाराबंकी, अमृत विचार। शहर स्थित निजी अस्पताल में एक मरीज की लगातार सिरदर्द की शिकायत पर जांच हुई फिर डाक्टरों ने ऑपरेशन कर डाला, मंगलवार देर रात मरीज ने दम तोड़ दिया तो अस्पताल ने निजी साधन से शव घर भिजवा दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने गलत इलाज व लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के समझाने पर वह शांत हुए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम डफरापुर मजरे मोहब्बतपुर के रहने वाले रामविलास के 30 साल के पुत्र अरविन्द को लगातार सिरदर्द की शिकायत थी। परिजन उन्हे लेकर बड़ेल बाईपास के निकट स्थित सुमन हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां पर जांच के बाद दिमाग की नस में थक्का जमने की बात कही गई और ऑपरेशन बताया गया। 27 दिसंबर को अरविन्दा का ऑपरेशन अस्पताल में हुआ पर कोई सुधार नहीं नजर आया।
मंगलवार की देर रात अस्पताल के डाक्टरों ने परिजनों को फोन पर बताया कि मरीज की किडनी, फेफड़ा काम नहीं कर रहा है। रामविलास के पुत्र नरेन्द्र ने बताया कि अस्पताल की ओर से निजी साधन से अरविन्द का मृत शरीर घर भिजवा दिया गया। वहीं अस्पताल की ओर से दो लाख के खर्च का बिल थमाया गया। बुधवार की सुबह परिजन व ग्रामीण शव लेकर डफरापुर चौराहा पहुंचे और यहां शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नरेन्द्र का कहना है कि अस्पताल में गलत इलाज हुआ और जमकर लापरवाही बरती गई। पीड़ित ने मामले की तहरीर शहर कोतवाली पुलिस को दी है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अवधेश यादव ने बताया कि वह मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी मिला, उस पर कार्रवाई होगी।
