15 दिन में उखड़ गई 1 करोड़ से बनी सड़क, क्षेत्रीय निवासियों की शिकायत पर ठेकेदार ने लगाया भ्रष्टाचार पर पैचवर्क

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के पंचवटी कालोनी और आस-पास करीब 15 दिनों पहले एक करोड़ की लागत से बनाई गयी सड़क कई जगह से उखड़ गयी है। आरईएस विभाग द्वारा त्वरित योजना के अंतर्गत बनाई गयी सड़क के घटिया निर्माण की क्षेत्रीय निवासियों द्वारा की गई शिकायत पर ठेकेदार ने भ्रष्टाचार पर पैचवर्क लगा दिया। 

सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ भारी आक्रोश है। पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह और स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी। जगह-जगह से उखड़ी नई सड़क पर पैच वर्क किए गए स्थानों पर पेवर मशीन से दोबारा सड़क निर्माण की मांग की जाएगी।

ये भी पढ़े : 
लखनऊ : अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला शासन का बुलडोजर, 70 एकड़ भूमि कब्जा मुक्त

संबंधित समाचार