ब्लॉक प्रमुख पति के कॉल डिटेल से खुलेंगे धनंजय कनेक्शन: साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई, रोड कब्जे के मामले में हुआ था बवाल
लखनऊ, अमृत विचार: अहिमामऊ स्वास्तिका सिटी में 20 फीट रोड कब्जे के लिए दीवार खड़ी कर रास्ता बंद करने के मामले में पुलिस और राजस्व विभाग ने जांच शुरू कर दी है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस जौनपुर के ब्लॉक प्रमुख पति विनय सिंह की कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि विनय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कॉल की भी थी या नहीं। पुलिस धनंजय सिंह की भूमिका की जांच कर रही है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज मामलों की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एसीपी गोसाईगंज ऋषभ यादव और राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को स्वास्तिका सिटी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज किए। लोगों ने बताया कि अभी भी उन्हें धमकी मिल रही हैं। इसके बाद राजस्व टीम ने विवादित स्थल की पैमाइश की। एसीपी ने अतिरिक्त निरीक्षक व चौकी प्रभारी को सोसाइटी में पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
जांच के दौरान बुधवार को पुलिस ने धनंजय सिंह को कॉल की तो उन्होंने कहा कि वे तीन दिनों से जौनपुर में ही हैं। जांच अधिकारी एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ यादव ने बताया कि धनंजय सिंह को नोटिस देकर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। इसके साथ ही घटना के कुछ वीडियो वायरल थे। जिसमें विनय सिंह किसी को कॉल कर सामने वाले से बोल रहा है लो धनंजय सिंह से बात कर लो। कई बिंदु हैं, जिनपर जांच की जा रही है।
गनर और लाइन हाजिर इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच शुरु
पुलिस यह पता करने में जुटी है कि बवाल के दौरान विनय सिंह के साथ घटनास्थल पर उनके साथ और कौन था? उनकी पहचान की जा रही है। विनय सिंह के साथ जो सरकारी गनर था उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। गनर की संलिप्तता मिलने पर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की पुलिस संस्तुति कराएगी। इसके साथ ही मामले में लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है।
