बाराबंकी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, डीएम-एसपी ने बाइक जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
सड़क हादसों को रोकने के लिए नियमों का पालन जरूरी: डीएम
बाराबंकी, अमृत विचार। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अधिकारियों, कर्मचारियों और उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन एवं सुरक्षित यात्रा की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश में प्रतिदिन सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें हर साल हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इन हादसों को रोकने के लिए सरकार ने यातायात से जुड़े कई नियम बनाए हैं, जिनका पालन प्रत्येक वाहन चालक के लिए अनिवार्य है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने संयुक्त रूप से बाइक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली शहर के प्रमुख मार्गों पटेल तिराहा, बस अड्डा, कंपनीबाग चौराहा, छाया चौराहा, नेवलेट तिराहा, लैया मंडी, धनोखर चौराहा, खोया मंडी और नाका सतरिख चौराहा होते हुए रामनगर तिराहा पर जाकर संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि दूसरों की सुरक्षा उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी अपनी।
यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित घर लौटना ही असली समझदारी है। सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति किसी न किसी परिवार की उम्मीद होता है। सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों को रोकने के लिए परिवहन एवं यातायात विभाग लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगा।
इस मौके पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अंकिता शुक्ला ने कहा कि वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें। तेज गति से वाहन न चलाएं और युवा किसी भी प्रकार के स्टंट से बचें। साथ ही यातायात संकेतों का स्वयं पालन करें।
कार्यक्रम में यात्री मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक बलवन्त सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश यादव, यातायात प्रभारी रामयतन यादव, रेडक्रास सोसाइटी चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष अधिवक्ता अंगद वर्मा, स्काउट गाइड मास्टर राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
