Bareilly: इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक बोलीं, कोहरे में ट्रेन संचालन बड़ी चुनौती
बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में गुरुवार को ''सिगनल लोकेशन पुस्तिका'' के पांचवें संस्करण का विमोचन मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा कि धुंध एवं घने कोहरे में ट्रेन संचालन बड़ी चुनौती होती है। इसमें रेल कर्मचारियों को विशेष सजगता एवं एकाग्रता की आवश्यकता होती है।
ट्रेन में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को संरक्षित एवं समय से उनके गंतव्य तक पहुंचाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। कहा कि इस पुस्तक में कोहरे के दौरान सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन संचालन के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों से संबंधित दिशा निर्देश व मुख्य रेलवे स्टेशनों के लेआउट इत्यादि दिए गए हैं, जोकि लोको पायलटों को त्वरित निर्णय लेने एवं संरक्षित ट्रेन संचालन में सहायक सिद्ध होंगे।
वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) उमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सभी लोको पायलट, रनिंग स्टाफ सिग्नलों के प्रति अपनी सजगता बनाए रखें, जिससे संरक्षित ट्रेन संचलन सुनिश्चित किया जा सके। अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यूएस. नाग, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) भारत भूषण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुमार यादव मौजूद रहे।
