रामपुर: नितिन गडकरी बोले, हुनर से गरीबी हो सकती है दूर
रामपुर,अमृत विचार। रामपुर नुमाइश ग्राउंड में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हुनर हाट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश के जल शक्ति …
रामपुर,अमृत विचार। रामपुर नुमाइश ग्राउंड में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हुनर हाट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुस्लिमों की गरीबी को उनके हुनर से दूर किया जा सकता है। विश्व स्तर पर उनके बनाए उत्पाद जाएंगे तब उन्हें डालर में पेमेंट मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने रामपुरी चाकू और लखनवी चिकन, मुरादाबादी पीतल उद्योग का भी जिक्र किया।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं, राजमार्ग और लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हुनर हाट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वोकल फॉर लोकल का सपना पूरा होगा। केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के लघु एवं मध्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ को मुखातिब करते हुए कहा कि वह लखनवी चिकन के काम को आगे बढ़ाएं। खादी और ग्रामोद्योग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना के कार्यो को सराहते हुए कहा कि ऐसी योजना बनाई जाए जिससे चीनी, मक्का, चावल से बायो ईधन तैयार हो सके।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि हुनर हाट से गरीबों को रोजगार मिल रहा है अब तक लगे हुनर हाट से करीब 35 करोड़ रुपये की आय हो चुकी है। कहा कि हुनर हाट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के आह्वान को साकार करने के साथ ही स्वदेशी मिशन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आज खुद हुनर हाट रामपुर के दरवाजे पर है जहाँ देश भर के दस्तकार अपने नायाब स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों के साथ मौजूद हैं। कार्यक्रम में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, विधायक राजबाला, डीएम आन्जनेय कुमार सिंह,एसपी शगुन गौतम, सीडीओ गजल भारद्वाज मौजूद रहे। हुनर हाट में करीब 50 उत्पाद एवं 27 राज्यों के कलाकार एवं फनकार आए हैं।
