पूर्व विधायक संगीत सोम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, व्हाट्सएप पर बंगाली भाषा में आया मैसेज
लखनऊ। पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता संगीत सोम और न्यूज चैनल को बम से उड़ाने की मिली है। संगीत सोम को यह व्हाट्सएप नंबर मिली है। बताया जा रहा है कि उनके सरकारी नंबर पर आज सुबह करीब आठ बजे यह धमकी भरा मैसेज आया है, जो बंगाली भाषा में है।
पूर्व विधायक संगीत सोम ने मामले की जानकारी पुलिस नंबर की डिटेल भेजकर दी। जिसके बाद पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बीत दिनों संगीत सोम आईपीएल फ्रेंचाइजी KKR में बांग्लादेशी क्रिकेट को लेकर शाहरुख खान के खिलाफ बयानबाजी से चर्चा में थे। जिसके बाद उन्हें यह मैसेज आया है।
बता दें कि पूर्व विधायक संगीत सोम भाजपा के तेज तरार्र नेताओं में शुमार हैं जो अक्सर अपने कट्टर बयानों के चलते भी चर्चा में रहते हैं। धमकी के बाद उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में संगीत सोम ने अपने स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं। जिसमें बांग्ला भाषा में उन्हें और न्यूज चैनल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जिन नंबरों से कॉल और संदेश भेजे गए, वे बांग्लादेश से जुड़े प्रतीत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर प्रकोष्ठ और अन्य एजेंसियों की मदद से कॉल डिटेल और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
