गणतंत्र दिवस की परेड में निकलेंगी 22 झांकियां, सबसे आगे रहेगी लखनऊ पब्लिक स्कूल की झांकी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

एलडीए ने लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए क्रम

लखनऊ, अमृत विचार : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में 22 विभाग/संस्थाएं प्रतिभाग करके झांकियां निकालेंगी। शुरुआत लखनऊ पब्लिक स्कूल से होगी। सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में लॉटरी के माध्यम से झांकियों के क्रम आवंटित किए।

आयोजन का नोडल लखनऊ विकास प्राधिकरण को बनाया गया है। इस क्रम में सोमवार को प्राधिकरण में प्रतिभाग करने वाले 22 विभाग और संस्थाओं के बीच लॉटरी कराकर झांकियों के क्रम आवंटित किए गए। समिति के नोडल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि लखनऊ पब्लिक स्कूल को क्रम 1, पर्यटन निदेशालय को 2, इरम एजुकेशनल सोसाइटी को 3, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को 4, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) को 5, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को 6, सिटी मान्टेसरी स्कूल को 7, उप्र पंजाब अकादमी को 8, उप्र पावर कारपोरेशन को 9, राज्यपाल सचिवालय को 10, राज्य सड़क परिवहन निगम को 11, भारत स्काउट गाइड को 12, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण को 13, कृषि निदेशालय काे 14, भाषा संस्थान को 15, यातायात पुलिस को 16, संस्कृत संस्थानम को 17, लखनऊ विकास प्राधिकरण को 18, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण को 19, माध्यमिक शिक्षा को 20, सिंधी अकादमी को 21 व वन विभाग को 22वां क्रम आवंटित हुआ है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज