अब कक्षा चार से एनसीईआरटी पुस्तकें पढ़ेंगे प्राथमिक के बच्चे, पुस्तकें उपलब्ध कराने को लेकर विभाग ने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पिछले सत्र में देरी से पहुंची थी किताबें

लखनऊ, अमृत विचार: प्राथमिक विद्यालयों में सत्र 2026-27 से कक्षा चार के बच्चों को भी एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ाई जाएंगी। समय से पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने पहले से तैयारी कर ली है और पुस्तकें छापने का आर्डर दे दिया गया है।

सत्र 2026-27 के लिए प्राथमिक शिक्षा विभाग ने अभी से रणनीति बनाकर काम शुरू कर दिया है ताकि छपाई के बाद आपूर्ति के साथ ही वितरण भी तुरंत शुरू किया जा सके।

इस साल से कक्षा 4 में भी एनसीईआरटी की किताबें लागू की जा रही हैं। पिछले सत्र में कक्षा 1 से 3 की किताबें विद्यालयों में देरी से पहुंची थीं। इसे ध्यान में रखते हुए नए सत्र के आरंभ होने से पहले ही तैयारी शुरू कर दी गई है ताकि बच्चों को समय पर पुस्तकें उपलब्ध कराई जा सकें।

इसके अलावा संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया जाएगा कि वे विद्यालयों तक समय से पुस्तके पहुंचाएं। पुस्तकों के वितरण में किसी भी प्रकार के घालमेल को रोकने के लिए निगरानी तंत्र भी विकसित किया जा रहा है, जिसमें लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित समाचार