Earthquake: जापान में फिर से भूकंप के झटके...सुनामी की कोई चेतावनी नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

तोक्यो। पश्चिमी जापान में मंगलवार को शक्तिशाली भूकंप आया लेकिन इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और यह उत्तर-पश्चिमी जापान के शिमाने प्रांत में आया। प्रांतीय राजधानी मात्सुए और तोत्तोरी प्रांत के कुछ शहर समेत आसपास के शहरों में सबसे अधिक झटके महसूस किए गए। 

एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र लगभग 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में था। उसने साथ ही कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप से जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।

परमाणु विनियमन प्राधिकरण ने कहा कि क्षेत्र में शिमाने परमाणु बिजली संयंत्र और एक संबंधित केंद्र में कोई असामान्यता नहीं पाई गई। जापान, प्रशांत के ‘रिंग ऑफ फायर’ कहलाने वाले क्षेत्र पर स्थित है जो भूकंप के लिहाज से दुनिया के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है। 

जापान के शिमाने प्रांत में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जापान मौसम एजेंसी (जेएमए) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गयी है। मौसम एजेंसी ने भूकंप की शुरुआती चेतावनी जारी की। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।

ये भी पढ़े :
भारत के एक और पडोसी में सांप्रदायिक तनाव: नेपाल के बीरगंज में अस्थायी कर्फ्यू...सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर भड़की हिंसा 

संबंधित समाचार