प्रेरणा स्थल की सुरक्षा के लिए बनेगी कमेटी, नियम बनाकर तैनात किए जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गमला चोरी की घटना काे लेकर की जाएगी व्यवस्था

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल की सुरक्षा को लेकर एक कमेटी गठित करेगा। सुरक्षा के नियम बनाकर परिसर के अंदर व बाहर अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात करके सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

एलडीए ने बसंतकुंज के 65 एकड़ में 230 करोड़ रुपये की लागत से प्रेरणा स्थल तैयार किया है। इसका 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया था। उनका कार्यक्रम खत्म होने के बाद सड़क पर सजावट के लिए लगाए गए गमले लोग उठा ले गए थे। रैली के दौरान पानी की केन, पोस्टर, बैनर तक ले गए थे। एलडीए ने घटना का संज्ञान लेकर सभी चौराहे पर लगे गमले और वर्टिकल गार्डन के गमले हटा लिए थे। साथ ही परिसर में पूर्व सैनिकों को सुरक्षा के लिए तैनात किया था। अब प्राधिकरण प्रेरणा स्थल की सुरक्षा के लिए अलग से कमेटी गठित करेगा। परिसर के अंदर व बाहर सुरक्षा के नियम बनाकर अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया जाएगा। इसी तरह अन्य बड़े पार्कों में भी सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

संबंधित समाचार