पहाड़ों वाली सर्दी से कंपकपा रहा यूपी: 10 जनवरी तक कोहरे-सर्दी का ऑरेंज-यलो अलर्ट, प्रमुख चौराहों और गांवों में अलाव जलाने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। पहाड़ों वाली सर्दी से उत्तर प्रदेश कंपकपा रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद उधर से होकर आ रही तेज उत्तर पश्चिमी हवा ने कंपा दिया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे व सर्दी का ऑरेंज से यलो अलर्ट रहेगा। राजधानी समेत प्रदेशभर में ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी प्रमुख चौराहों और गांवों में अलाव जलाने के निर्देश दिए है। इस बीच विभिन्न शहरों में दिन के समय अधिकतम पारा लगभग 19 और रात में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है।

सोमवार को कई जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी न के बराबर पायी गई। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आगामी एक हफ्ते तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है। इस दौरान सुबह और रात के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा। लखनऊ समेत प्रदेशभर में ठंड को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन ने सभी प्रमुख चौराहों और गांवों में अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को कानपुर, इटावा, बाराबंकी, हरदोई और शाहजहांपुर जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान काफी कम रह सकता है। इन इलाकों में पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि बाराबंकी, कानपुर जैसे शहरों में ठंड का असर सबसे अधिक दिख सकता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी और तराई क्षेत्रों के कई जिलों, खासकर कानपुर, बाराबंकी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है।

बाराबंकी, कानपुर, इटावा की गुजरी सबसे सर्द रात

कानपुर का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और बाराबंकी में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे ये जिले सबसे ठंडे बने हुए हैं. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर कानपुर शहर में उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते रविवार को कानपुर में पारा 7.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया और 3.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। इससे पहले साल 2013 में कानपुर का रात का तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

ये भी पढ़े : 
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी बुद्ध की स्थली कुशीनगर, स्मार्ट सिटी विकसित करने की तैयारी तेज

संबंधित समाचार