Bareilly: एसआईआर...पहली ड्राफ्ट सूची की गई जारी, जिले के 26.91 लाख मतदाताओं के नाम शामिल
बरेली, अमृत विचार। करीब दो माह चली एसआईआर यानी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के बाद मंगलवार को ड्राफ्ट सूची जारी की गई। पहले ड्राफ्ट रोल में 26.91 मतदाताओं को शामिल किया गया है। वहीं 220182 मतदाताओं को नो मैपिंग सूची में रखा गया है। जिनको नोटिस जारी होगा। एएसडी के रूप में चिन्हित 716509 मतदाताओं को ड्राफ्ट रोल में शामिल नहीं किया गया है।
बता दें कि चार नवंबर को प्रदेश भर के साथ जिले में भी एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की गई थी। मतदाताओं के सत्यापन को बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाता फार्म बांटे और फिर उन्हें भरवाने के बाद डिजिटाइजेशन व मैपिंग का कार्य किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक 26 दिसंबर डिजिटाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया था। जिन मतदाताओं ने 26 दिसंबर तक अपने फार्म भरकर जमा कर दिए थे उन सभी मतदाताओं का आलेख्य प्रकाशन मंगलवार को किया गया। सभी बूथ लेवल अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आलेख्य की प्रति मुहैया करा दी गई है।
