रामपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाली पाकिस्तानी महिला पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रामपुर, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के कनिष्ठ सहायक मोहित कुमार द्वारा अजीमनगर थाने में तहरीर दी गई। इसमें पाकिस्तान नागरिक होने के बावजूद उत्तर बेसिक शिक्षा विभाग में कूटरचित दस्तावेजों पर नौकरी का आरोप है। मामले में अजीमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस मामले में दस्तावेजों को खंगालेगी, उसके बाद उसके पाकिस्तानी होने के सुबूत एकत्रित करेगी।

वादी मोहित कुमार द्वारा फरजाना बी उर्फ माहिरा अख्तर पत्नी सिद्दीकी हसन खां निवासी पीर की पैठ, मोहल्ला खंडसार, थाना कोतवाली रामपुर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि पाकिस्तान नागरिक होने के बावजूद फरजाना बी ने कूटरचना कर त्रुटिपूर्ण निवास प्रमाण पत्र के आधार पर उप्र बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय कुम्हरिया विकासखंड सैदनगर में नियुक्ति प्राप्त की। आरोप है कि फरजाना बी पूर्व में भारतीय नागरिक थीं तथा निकाह के बाद अगस्त 1979 में पाकिस्तान चली गई थीं। तत्पश्चात पति से विवाद के कारण पाक नागरिकता व परिवर्तित नाम सहित अपनी दो अवयस्क पुत्रियों के साथ जनपद रामपुर वापस आ गई। वर्ष 1985 को भारतीय नागरिक सिद्दीकी हसन खां से निकाह किया गया, जिसके बाद शासन द्वारा उन्हें दीर्घकालिक वीजा की सुविधा प्रदान की गई थी। जिसके संबंध में जिला रामपुर में निवासरत भारतीय मूल की पाकिस्तानी नागरिक फरजाना बी पर थाना अजीमनगर पर मुकदमा संख्या- 03/26, धारा- 318(4)/ 338/ 336(3)/ 340(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है, मामले को गंभीरता से लिया गया है। जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार