वीर, आकर्ष और हर्ष ने जीते स्वर्ण, जिला स्तरीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया कमाल
लखनऊ, अमृत विचारः पं. दीनदयाल जन्मशताब्दी के मौके पर जिला स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को अंडर-14 आयु वर्ग बालक वर्ग में 20 से 25 किग्रा में वीर सिंह और 25 से 30 किग्रा में आकर्ष कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। क्षेत्रीय खेल कार्यालय की देखरेख में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक के 35 से 40 किग्रा में हर्ष गौड़ ने बाजी मारी। बालक अंडर-17 के 40 से 45 किग्रा में अकसाज धानुक और 50 से 57 किग्रा में ईसान पाल ने स्वर्ण पदक जीता। समापन अवसर पर डीएसओ अरविंद सिंह कुशवाहा, प्रशिक्षक रिजवान अहमद, विकास यादव रहे।
अन्य परिणाम
अंडर-14 बालक वर्ग
20-25 किग्रा : वीर सिंह- स्वर्ण, ऋषिक मकाल- रजत, दीपतान्श सिंह और देवदर्श गोस्वामी -कांस्य
25-30 किग्रा : आकर्ष कुमार- स्वर्ण, मो. अहद वारिस- रजत, अदनान खान और उज्ज्वल यादव-कांस्य
35-40 किग्रा : हर्ष गौड़- स्वर्ण, मो. आतिफ- रजत, श्रेया कुमार और रनवीर कुमार -कांस्य
अंडर-17 बालक वर्ग
40-45 किग्रा : अकसाज धानुक- स्वर्ण, साहिल अली - रजत, काव्या कुमार और अरमान मंसूरी-कांस्य
50-57 किग्रा : ईसान पाल - स्वर्ण, मोहित कश्यप - रजत, अब्दुल अहद और अरमान-कांस्य
