देश भर के नन्हे हॉकी खिलाड़ियों का शहर में होगा जमावड़ा, अगले महीने से होगा अखिल भारतीय केडी सिंह सब जूनियर टूर्नामेंट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः देश भर के नन्हे हॉकी खिलाड़ियों का जमावड़ा शहर में अगले महीने होने वाला है। अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14 , बालक) हॉकी प्रतियोगिता में दमखम दिखाने को देश भर से टीमें यहां आयेंगी। इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। अगले महीने दो फरवरी से 11 फरवरी तक खेली जायेगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों की 16 टीमें जीत के लिये जोरआजमाइश करेंगी।

गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के पद्मश्री मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में इस प्रतियोगिता के मुकाबले खेले जायेंगे। आयोजक समिति के सदस्य खुर्शीद अहमद के अनुसार प्रतियोगिता में 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। सभी टीमें केडी सिंह बाबू स्टेडियम की डारमेट्री में ठहरेंगी। पांच लाख की ईनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में पिछले वर्ष नवल टाटा की टीम चैंपियन बनी थी जबकि उत्तर प्रदेश ग्रेस की टीम उपविजेता थी।

संबंधित समाचार